अजय देवगन की फिल्म धमाल 4 की शूटिंग पूरी….

अजय देवगन की फिल्म धमाल 4 की शूटिंग पूरी….

मुंबई, 08 सितंबर। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म धमाल 4 की शूटिंग पूरी हो गयी है।
धमाल 4 बॉलीवुड की लोकप्रिय कॉमेडी फिल्म सीरीज धमाल की चौथी कड़ी है, जिसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है।फिल्म ‘धमाल-4’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट के जरिए शूटिंग पूरी होने की घोषणा दी, जिसमें अखबारनुमा चित्र है और उस पर ‘धमाल टाइम्स’ और ‘ब्रेकिंग न्यूज’ लिखा हुआ है। अजय देवगन ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, “आज की ताजा खबर आपके लिए लेकर आ रहे हैं, वो गैंग जो अब जल्द ही लूटने आ रहे हैं आपका दिल और दिमाग। ‘धमाल-4’ ईद 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
फिल्म धमाल 4 में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, रवि किशन और ईशा गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म धमाल 4 का निर्माण अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठाकरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित, और कुमार मंगत पाठक ने किया है। यह टी-सीरीज, देवगन फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल, और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाई गई है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button