दिल्ली: शाहदरा पुलिस ने कुख्यात ऑटो-लिफ्टर प्रदीप को दबोचा, तीन वाहन बरामद…
दिल्ली: शाहदरा पुलिस ने कुख्यात ऑटो-लिफ्टर प्रदीप को दबोचा, तीन वाहन बरामद…

नई दिल्ली, 02 सितंबर । दिल्ली के शाहदरा जिले की पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात ऑटो-लिफ्टर प्रदीप को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी के तीन वाहन बरामद किए और कई पुराने मामले सुलझाए हैं। यह सफलता 28 अगस्त को दर्ज एक शिकायत के बाद मिली, जब नितिन कुमार ने अपनी मोटरसाइकिल की चोरी की रिपोर्ट शाहदरा थाने में दी थी। इसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस ने इंस्पेक्टर नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई, जिसमें एएसआई संजय, हेड कांस्टेबल निशांत, कांस्टेबल नितिन, कांस्टेबल शिवम दुबे और कांस्टेबल राखी शामिल थे। टीम का पर्यवेक्षण इंस्पेक्टर कन्हैया लाल (एसएचओ शाहदरा) और एसीपी संजीव कुमार ने किया। टीम को शाहदरा क्षेत्र में वाहन चोरों पर नजर रखने और उन्हें पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। इसके लिए पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया गया और गुप्त सूत्रों से जानकारी जुटाई गई।
टीम ने घटनास्थल और आसपास के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज इकट्ठे किए और उनका विश्लेषण किया। फुटेज में एक संदिग्ध को मोटरसाइकिल चुराते देखा गया। 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद संदिग्ध की पहचान प्रदीप के रूप में हुई, जो पहले शकरपुर थाने में वाहन चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका था। टीम ने प्रदीप के घर (पूर्वी जवाहर नगर, बेहटा, लोनी, गाजियाबाद) पर नजर रखी। लगातार तलाशी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में प्रदीप की निशानदेही पर एक चोरी की मोटरसाइकिल दनकौर, गौतम बुद्ध नगर से बरामद हुई, जो दिलशाद के पास थी। आगे की पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि उसने अपने घर के पास नहर रोड, बेहटा, लोनी से दो और वाहन सौंपे। पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि वह गाजियाबाद का रहने वाला है और मेरठ का मूल निवासी है। नशे की लत और बेरोजगारी के कारण उसने वाहन चोरी शुरू की। पहले वह वेल्डिंग का काम करता था, लेकिन अब बेरोजगार है। उसकी गिरफ्तारी 30 अगस्त को हुई।
पुलिस ने प्रदीप के जरिए 7 पुराने मामले सुलझाए, जिनमें शाहदरा, सीलमपुर, जीटीबी एन्क्लेव और गीता कॉलोनी थानों की चोरी की घटनाएं शामिल हैं। प्रदीप पहले भी शकरपुर थाने में वाहन चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है। बरामद वाहन पुलिस के कब्जे में हैं और आगे की जांच जारी है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

