पीकेएल-12 : जोरदार वापसी के साथ यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को 3 अंक से हराया…
पीकेएल-12 : जोरदार वापसी के साथ यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को 3 अंक से हराया…

विशाखापट्टनम, 02 सितंबर। यू मुंबा ने अपने शानदार हरफनमौला खेल की बदौलत प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के तीसरे दिन रविवार को विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में तमिल थलाइवाज को 36-33 से हरा दिया। मुंबा की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि थलाइवाज को दो मैचों में पहली हार मिली है।
पिछड़ने के बाद की वापसी
मुंबा ने इस मैच को जीतने के लिए जो हो सकता था किया। उसने एक समय नौ अंकों से पिछड़ रहे होने के बावजूद शानदार वापसी की। दो बार ऑलआउट टाला और सुपर टैकल के साथ स्कोर बराबर किया और फिर ऑलआउट लेकर लीड ले ली। फिर इस लीड को बरकरार रखा। उसकी जीत में अनिल मोहन (8 अंक) और अजीत चव्हाण (9 अंक) हीरो बनकर उभरे। इसमें रिंकू और लोकेश (4-4 अंक) ने अच्छा साथ देते हुए अर्जुन देसवाल (12) और पवन सेहरावत (7) की चमक फीकी कर दी।बहरहाल, अपने पिछला मैच जीतकर आईं दोनों टीमों ने धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत की। 6 मिनट में हालांकि स्कोर 4-4 था लेकिन देसवाल के मल्टीप्वाइंटर की मदद से थलाइवाज ने जल्द ही 7-4 की लीड ले ली और साथ ही मुंबा को सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया। इस बीच 10वें मिनट में सुरेश की रेड पर लोकेश बैकलाइन के बाहर चले गए औऱ इस तरह मुंबा सुपर टैकल से बाहर हो गए। फिर लोकेश ने पवन का शिकार कर स्कोर 6-7 कर दिया।
7-7 से बराबर हुआ स्कोर
ब्रेक के बाद ढाई मिनट के खेल में कोई अंक नहीं बना। इस बीच अनिल ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर स्कोर 7-7 कर दिया। फिर देसवाल ने अपने डू ओर डाई रेड पर विपक्षी कप्तान सुनील का शिकार कर लिया। 9-7 की लीड पर देसवाल फिर रेड पर आए और लोकेश को बाहर कर मुंबा को आलआउट की ओर धकेला लेकिन अकेले बचे अनिल ने मल्टीप्वाइंटर के साथ इसे टाल दिया। इसके बाद अनिल और रिंकू ने देसवाल को सुपर टैकल कर स्कोर 11-12 कर दिया।
अगली डू ओर डाई रेड पर अनिल हालांकि लपके गए। सुपर टैकल की स्थिति में पवन रेड पर आए लेकिन सुनील ने गलती कर दी। हाफ टाइम तक स्कोर 14-11 से थलाइवाज के हक में रहा लेकिन ब्रेक के बाद थलाइवाज ने आलआउट लेते हुए 17-11 की लीड ले ली। आलइन के तुरंत बाद अजीत ने पवन और सुरेश को बाहर कर फासला 4 का कर दिया। थलाइवाज ने हालांकि इसके बाद लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 20-14 कर दिया।
देसवाल ने पूरा किया सुपर 10
मुंबा ने हालांकि लगातार दो अंकों के साथ इसका जवाब दिया। इस बीच देसवाल ने अपना सुपर-10 पूरा किया। मुंबा ने हालांकि इसके बाद तीन अंक गंवा दिए। अब स्कोर 23-17 था। नितेश अपना हाई-5 पूरा कर चुके थे। मुंबा डू ओर डाई पर खेल रहे थे। पवन आए और दो अंक लेकर लौटे। फासला 9 का हो चुका था और मुंबा पर ऑलआउट का खतरा था, लेकिन सतीश और अजीत ने दो बार इस टाल दिया और फिर अनिल ने पवन को सुपर टैकल कर स्कोर 24-28 कर दिया।
अगली रेड पर अजीत ने देसवाल को बाहर कर मुंबा की वापसी तय कर दी। अजीत ने फिर एक और मल्टीप्वाइंटर के साथ थलाइवाज को सुपर टैकल स्थिति में ला दिया। स्कोर 26-28 था। मुंबा ने हालांकि थलाइवाज को वापसी का मौका नहीं दिया औऱ आलआउट लेकर 31-29 की लीड ले ली। थलाइवाज ने हालांकि लगातार दो अंक के साथ स्कोर 31-32 कर दिया लेकिन परवेश ने देसवाल को लपक फासला 2 का कर दिया। अगली रेड पर हालांकि यह घटकर 1 रह गई। अगली रेड पवन की थी और वह बगैर टच लाबी में चले। मुंबा फिर 2 अंक से आगे थे। फिर अनिल ने लीड को 3 तक पहुंचाकर मुंबा की जीत पक्की कर दी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

