जी. अशोक की फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ का ट्रेलर रिलीज…
जी. अशोक की फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ का ट्रेलर रिलीज…

मुंबई, 26 अगस्त । जी. अशोक निर्देशित फिल्म उफ्फ ये सियापा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। उफ्फ ये सियापा बिना किसी डायलॉग एक अनोखी, बिना डायलॉग्स की कॉमेडी है, जिसमें केसरी लाल सिंह (सोहम शाह), एक शर्मीला आम आदमी है, जो खुद को एक मुश्किल में उलझा बैठता है। केसरी लाल सिंह की पत्नी पुष्पा (नुसरत भरुचा) उसे छोड़कर चली जाती है, दरअसल उसे लगता है कि उसका पति अपनी पड़ोसन कामिनी (नोरा फतेही) के साथ फ्लर्ट कर रहा है। जबकि मामला इससे अलग होता है। लेकिन इससे पहले कि वह अपना नाम साफ कर पाता, गलत तरीके से उसके पास एक ड्रग पार्सल पहुंच कर उसकी मुश्किल बढ़ा देता है। इस तरह से उसकी मुश्किलों का सिलसिला शुरू हो जाता है, सबसे बुरी बात यह होती है कि उसके घर में एक लाश मिल जाती है। जैसे ही केसरी इस मुसीबत से बाहर निकलने की कोशिश करता है, एक और लाश मिल जाती है, जिससे उसका घर पूरी तरह से क्राइम सीन बन जाता है। इन सब के बीच, मुसीबत को और बढ़ाने के लिए, पुलिस इंस्पेक्टर हसमुख (ओमकार कपूर) अपने खास मकसद के साथ वहाँ आता है, जिससे और भी हंगामा मच जाता है।
जी. अशोक ने कहा, “फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ मेरे दिल के बहुत करीब है। मेरा डांस और कोरियोग्राफी का बैकग्राउंड होने की वजह से, मुझे बस एक्सप्रेशन से कहानी कहने का भरोसा था। मुझे अपनी कास्ट सोहम, नुसरत, नोरा, ओमकार पर गर्व है, क्योंकि इन्होंने अपने किरदारों को खूबसूरती से जिया है। इस फिल्म की जान रहमान सर का म्यूजिक है, जो फिल्म की भावनाओं और उथल पुथल को पूरी तरह से दिखाता है। मैं लव और अंकुर का शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने इस फिल्म पर भरोसा किया और मेरे इस विजन का साथ दिया।”
फिल्म के लिए म्यूजिक कंपोज करने पर ए.आर. रहमान ने कहा, “इस मजेदार फिल्म के लिए म्यूजिक कंपोज करते वक्त, हमने कई तरह के म्यूजिक के साथ अलग-अलग प्रयोग किया है।” ‘उफ्फ ये सियापा’ लव फिल्म्स की पेशकश है। इसे जी. अशोक ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। ‘उफ्फ ये सियापा’ 05 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

