वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराया…
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराया…

लॉडरहिल, 04 अगस्त । जेसन होल्डर की शानदार गेंदबाजी और अंतिम गेंद पर मारे गए चौके की बदौलत वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मुकाबले में दो विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। यह मैच फ्लोरिडा में खेला गया जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 133 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम गेंद पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और शुरुआती झटकों के बावजूद कप्तान सलमान अली (38 रन) और हसन नवाज (40 रन) ने टीम को संभालते हुए स्कोर 133/9 तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे जेसन होल्डर जिन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके। जेसन होल्डर की दमदार गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान बड़ा स्कोर नहीं बना सका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने रन बनाना बेहद मुश्किल कर दिया। मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके और स्कोर को कंट्रोल में रखा। वेस्टइंडीज ने 14वें ओवर तक 70 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से मुकाबले को अपने नाम कर लेगी।
इसी मोड़ पर गुडकश मोती (28 रन, 20 गेंद) और रोमारियो शेफर्ड (15 रन, 11 गेंद) ने तेज़ रन बनाकर मैच को रोमांचक बना दिया। अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को 8 रन चाहिए थे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शुरुआत में शेफर्ड को आउट किया और अगले कुछ गेंदों पर रन रोक दिए। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए थे। तब होल्डर ने दबाव में शानदार शॉट खेलते हुए चौका जड़ दिया और टीम को जीत दिला दी।
मैच के बाद होल्डर ने कहा कि हम पर काफी दबाव था। इससे पहले हमारी खूब आलोचना हुई थी और वो जायज भी है। लेकिन हम अपने स्तर के मुताबिक नहीं खेल पाए। आज की जीत शायद उस बदलाव की शुरुआत हो जिसे हम ढूंढ़ रहे थे। दोनों टीमों के बीच अब तीसरा और निर्णायक टी20 मैच रविवार को लॉडरहिल में खेला जाएगा, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी।
होल्डर ने रचा इतिहास
इस मैच के दौरान जेसन होल्डर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वह वेस्टइंडीज की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। होल्डर के नाम अब 74 मैचों में 81 विकेट दर्ज हैं। इस आंकड़े के साथ उन्होंने पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 91 मैचों में 78 विकेट थे।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

