माचू का भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम में चयन..
माचू का भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम में चयन..

रायपुर/बिलासपुर, 30 जुलाई । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में कार्यरत सना माचू का चयन भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम में हुआ है। यह टीम चार से 14 सितंबर, 2025 तक लिवरपूल, इंग्लैंड में आयोजित होने वाली विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। माचू वर्तमान में सीसीटीसी के पद पर पदस्थ हैं। महाप्रबंधक तरुण प्रकाश सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के पदाधिकारियों ने सना माचू को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

