झाड़ेश्वर मंदिर में भव्य कावड़ यात्रा, शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक और सामूहिक भंडारे में लिया प्रसाद…

झाड़ेश्वर मंदिर में भव्य कावड़ यात्रा, शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक और सामूहिक भंडारे में लिया प्रसाद…

जगदलपुर, 22 जुलाई शहर के डॉ. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 40 स्थित प्रसिद्ध श्री झाड़ेश्वर मंदिर में सोमवार को भक्तिभाव और उल्लास के साथ भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। सैकड़ों शिवभक्तों ने इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया और पूरे वार्ड में यात्रा निकालते हुए गोरेश्वर घाट से पवित्र जल लाकर झाड़ेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। मंदिर समिति के सदस्य विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि यह मंदिर पूरे वार्ड ही नहीं, बल्कि पूरे शहर के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां प्रतिवर्ष कावड़ यात्रा के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजनों का आयोजन किया जाता है, जिसमें वार्डवासियों की सहभागिता विशेष रूप से देखने को मिलती है। रेखा सिंह ने बताया कि मंदिर के प्रति लोगों की गहरी श्रद्धा है और सभी श्रद्धालु अपनी स्वेच्छा से सेवा और सहयोग करते हैं। वहीं वैदही कौशिक ने कहा कि आने वाले समय में तीजा जैसे पर्वों को भी मंदिर परिसर में भव्य रूप से मनाने की योजना है, ताकि समाज के सभी वर्गों को मंदिर से जोड़ा जा सके।मंदिर के पुजारी वाशु नेताम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरती कर कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सैकड़ों शिवभक्तों ने भाग लेकर महादेव का जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना के पश्चात मंदिर समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस धार्मिक आयोजन में सुनीता भदौरिया, ज्योति, राजेश्वरी, साधन सिंह, रिद्धि, बबिता माया, सुलोचना, सरस्वती, गीता नाग, सुंदर कश्यप, रितेश मौर्य, दशरथ, रवि नेताम, रितेश ठाकुर, विज्जु, शुभम, अंशुल, महेंद्र, तुषार, धीरज, शंकर, गौरी, पुनीत, लता, गायत्री, सुमन सहित वार्ड के अनेक श्रद्धालु और शहर के सैकड़ों शिवभक्त शामिल हुए। मंदिर समिति ने इस सफल आयोजन के लिए सभी भक्तों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और भव्य रूप में आयोजित करने की बात कही।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button