नीतीश की छवि खराब करने के लिए ‘राजनीतिक गैंग’ रच रहा साजिश : गिरिराज सिंह…
नीतीश की छवि खराब करने के लिए ‘राजनीतिक गैंग’ रच रहा साजिश : गिरिराज सिंह…

पटना, 09 जुलाई । कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ ‘राजनीतिक षड्यंत्र’ बताया है। मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि राजनीतिक गैंग के जरिए सोची-समझी साजिश के साथ इस तरह के अपराध से बिहार सरकार को बदनाम करने की कोशिश है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “बिहार में नीतीश कुमार को बदनाम करने, आतंक फैलाने, अपराध करने और राजनीतिक समर्थन वाले अपराध को बढ़ावा देने की साजिश रची जा रही है। कुछ लोग जानबूझकर नीतीश कुमार की छवि खराब करने के लिए इस तरह की हरकतें कर रहे हैं, लेकिन इस साजिश के पीछे की सच्चाई सामने आने वाली है। एक खास राजनीतिक गिरोह के जरिए बिहार के कई इलाकों में राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए अशांति फैलाई जा रही है।”
तेजस्वी यादव के आरोपों पर भी गिरिराज सिंह ने जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “उछल-उछल कर कुछ लोग पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर जा रहे थे और कह रहे थे कि अपराधी अभी तक नहीं पकड़ा गया है। अब यही लोग बोलेंगे कि अपराधी को नहीं मारा, बल्कि नागरिक की हत्या हुई है।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “बिहार में तेजस्वी यादव कह रहे थे कि जंगलराज है, लेकिन यहां कार्रवाई भी हो रही है।” उन्होंने लालू यादव के कार्यकाल को भी याद कराया। गिरिराज सिंह ने कहा, “लालू के राज में क्या हो रहा था? सीएम हाउस में बैठाकर अपराधियों की पंचायत होती थी। लालू राज में यही हो रहा था। लालू की सरकार में वो अपराधियों को संरक्षित करते थे।”
उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। तेजस्वी यादव पहले खुद से सवाल पूछें।” मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने फिर दोहराया कि ये नीतीश कुमार की सरकार है, जो अपराधियों पर कार्रवाई करती है। अपराध को जंगलराज में संरक्षण मिलता था। लेकिन, अब कोई विधिक अपराध होगा तो कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यही कहते हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

