नेतन्याहू ने अदालत के आदेश को दरकिनार कर डेविड जिनी को शिन बेट प्रमुख नियुक्त किया..

नेतन्याहू ने अदालत के आदेश को दरकिनार कर डेविड जिनी को शिन बेट प्रमुख नियुक्त किया..

तेल अवीव, 24 मई । इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मेजर जनरल डेविड जिनी को देश की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट का अगला प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की है। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब इजराइल के अटॉर्नी जनरल ने स्पष्ट किया था कि नेतन्याहू को नई नियुक्ति का अधिकार नहीं है।

नेतन्याहू की यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के प्रतिकूल है, जिसमें सरकार द्वारा पूर्व शिन बेट प्रमुख रोनेन बार को हटाए जाने को “अवैध” बताया गया था। इसके बाद अटॉर्नी जनरल गली बहारव मियारा ने नेतन्याहू को चेतावनी दी थी कि वे इस संवेदनशील पद पर नई नियुक्ति नहीं कर सकते।

मेजर जनरल डेविड जिनी फिलहाल इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के ट्रेनिंग कमांड और जनरल स्टाफ कोर के प्रमुख हैं। सुरक्षा मामलों में उनका लंबा अनुभव रहा है, लेकिन उनकी नियुक्ति की वैधता पर अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button