अक्षय कुमार ने पूरी की फ़िल्म रक्षा बंधन की शूटिंग
मुंबई : अक्षय कुमार और निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय ने दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग पूरी कर ली है। इस साल जून महीने में मुंबई इलाके में एक बड़े से सेट पर फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। कुछ दिन पहले अक्षय को इसी फिल्म के शूटिंग दौरान चांदनी चौक की सड़कों पर दौड़ लगाते हुए भी देखा गया। उनका यह फोटो काफ़ी वायरल हुआ था। हालही में मिली जानकारी से यह पता चला है कि, कल रात दिल्ली में टीम ने शूटिंग के आखिरी दिन के साथ फिल्म पूरी कर ली है ।
भूमि पेडनेकर अभिनीत यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के सप्ताहांत पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित, हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित यह फिल्म केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग के साथ कलर येलो प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियोज़ और अलका हीरानंदानी द्वारा निर्मित है।