मुविवि में बीएड एवं बीएड स्पेशल की प्रवेश काउंसलिंग पांच अक्टूबर से
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सत्र 2021-22 के लिए बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा की प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की प्रवेश काउंसलिंग 5 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रही है।
यह जानकारी देते हुए बीएड व बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा के संयोजक प्रोफेसर पी.के पांडेय ने बताया कि बीएड की काउंसलिंग 5 एवं 6 अक्टूबर को तथा बीएड विशिष्ट शिक्षा की काउंसलिंग 7 और 8 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से शांतिपुरम, फाफामऊ स्थित उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर में होगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को वेबसाइट से काउंसलिंग लेटर डाउनलोड कर काउंसलिंग में उपस्थित होने के लिए पूर्व में सूचना प्रदान की जा चुकी है।