मीर कमोडिटीज ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष डीआरएचपी दाखिल किया….

मीर कमोडिटीज ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष डीआरएचपी दाखिल किया….

मुंबई/नई दिल्ली, 03 मार्च । मुंबई स्थित मीर कमोडिटीज इंडिया लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए 88,23,530 रुपये जुटाना है।

सेबी के समक्ष जमा दस्‍तावेज के मुताबिक यह इश्यू ऑफर फॉर सेल और फ्रेश शेयरों पर आधारित होगा। कंपनी 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले इस आईपीओ में 52.94 लाख तक के नए शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 35.39 लाख शेयर जारी किए जा सकते है। यह शेयरों की बिक्री राहिल इरफान इकबाल शेख की ओर से की जा सकती है।

कंपनी इस इश्यू के जरिए 88,23,530 रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। मीर कमोडिटीज इस निर्गम से जुटाए गए पैसे का उपयोग कॉरपोरेट कार्यों के लिए करेगी। इस आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों के लिए आरक्षित होगा। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा आरक्षित रहेगा।

मुंबई स्थित मीर कमोडिटीज इंडिया लिमिटेड शुगर, खंडसारी और शुगर से जुड़े प्रोडक्ट को घरेलू बाजार और देश के बाहर एक्सपोर्ट करती है। कंपनी वर्तमान में बी2बी कृषि आधारित कमोडिटीज के घरेलू और निर्यात कारोबार में लगी हुई है। कंपनी चीनी मिलों और वितरकों को जोड़ती है, जिससे निर्बाध आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन सुनिश्चित होता है। इसके विविध उत्पाद पोर्टफोलियो में चीनी, चावल, दालें, मसाले और अन्य कृषि वस्तुएं हैं, जिनकी घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय दोनों बाजारों में मजबूत उपस्थिति है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button