उरुग्वे में ओरसी ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ..

उरुग्वे में ओरसी ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ..

मोंटेवीडियो, 02 मार्च । उरुग्वे में श्री यमांडू ओरसी ने शनिवार को पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए उरुग्वे के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। वामपंथी गठबंधन ब्रॉड फ्रंट के श्री ओरसी ने अपने प्रतिद्वंद्वी अल्वारो डेलगाडो को कड़े मुकाबले में हराने के तीन महीने से कुछ अधिक समय बाद संसद में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जून 1967 में जन्मे श्री ओरसी ने एक स्कूल में इतिहास के शिक्षक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और इसी दौरान वे स्थानीय राजनीति में सक्रिय हो गए। बाद में, वह उरुग्वे के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले विभाग, कैनेलोन्स के मेयर बने।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button