वरुण धवन, गणेश आचार्य और शुशांत ठमके ने प्रशंसकों को महाशिवरात्रि की बधाई दी..
वरुण धवन, गणेश आचार्य और शुशांत ठमके ने प्रशंसकों को महाशिवरात्रि की बधाई दी..

मुंबई, 27 फरवरी । महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, गणेश आचार्य और शुशांत ठमके ने प्रशंसकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वरूण,गणेश और शुशांत ने आगामी फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के एक शक्तिशाली गीत ‘शिवोहम’ पर प्रदर्शन किया, जिसने अपनी गहरी भक्ति और संगीत प्रतिभा के लिए महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षित किया है।
‘शिवोहम’ गणेश आचार्य की आने वाली फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ की एक बेहतरीन रचना है। इस गीत को राहुल सक्सेना ने गाया है, जिसका संगीत शफाकत अली ने दिया है और गीत कुमार निग्रंथ ने लिखे हैं। यह गीत भगवान शिव को एक ट्रिब्यूट है, जो देवता के सार को समाहित करता है। “शिवोहम” के गीत आध्यात्मिक क्षेत्र में गहराई से उतरते हैं, जो भगवान शिव की सर्वव्यापीता और सर्वशक्तिमानता को दर्शाते हैं।
वरुण धवन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं। हर हर महादेव।” शिव हरे निर्देशित और विधि आचार्य की वी2एस प्रोडक्शन की फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ 21 मार्च को सिनेमाघरों में विश्व स्तर पर रिलीज हो रही है।मैथरी मूवी मेकर्स समर्थित इस फिल्म में विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सांवाल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्युमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और गणेश आचार्य सहित कई शानदार कलाकार हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट