भारतीय के टैबलेट बाजार में बड़ा उछाल..

भारतीय के टैबलेट बाजार में बड़ा उछाल..

नई दिल्ली, 27 फरवरी भारतीय के टैबलेट बाजार में एक बड़ा उछाल देखा गया है, जहां साल 2024 में 42.8 परसेंट की ग्रोथ दर्ज की है। यह जानकारी इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) की ताजा रिपोर्ट में दी है। भारतीय बाजार में डिटेचेबल और स्लेट टैबलेट दोनों को पसंद किया जा रहा है। भारतीय बाजार में करीब 5.73 मिलियन यूनिट्स टैबलेट को शिप किया गया है। बताते चलें कि स्मार्टफोन की तुलना में टैबलेट पर ज्यादा बड़ी स्क्रीन मिलती है, जिसकी वजह से इसे शिक्षा और कमर्शियल सेक्टर में काफी यूज किया जाता है। रिपोर्ट में बताया है कि डिटेचेबल टैबलेट की कैटेगरी में 30 परसेंट की ग्रोथ दर्ज की है, जबकि स्लेट टैबलेट में 47.2 परसेंट की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है। हालांकि कुछ सरकारी डील में देरी के कारण 2024 के चौथी तिमाही में 17 परसेंट की गिरावट होने के बाद भी कुल मिलाकार बाजार का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button