जीआईएस का दूसरा दिन, शाह समापन समारोह में होंगे शामिल….

जीआईएस का दूसरा दिन, शाह समापन समारोह में होंगे शामिल….

भोपाल, 25 फरवरी । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित हो रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) के दूसरे और अंतिम दिन आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह इसमें शामिल होंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री शाह इस समारोह के समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा आज इस सम्मेलन में आईटी एवं प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें निवेशकों से चर्चा की जाएगी। प्रवासी एमपी समिट, नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, टेक्सटाइल, माइनिंग, शहरी विकास और ग्रीन हाइड्रोजन सेशन से जुड़ी समिट भी आज ही होगी।
इस सम्मेलन का कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उपस्थित रहे। सम्मेलन के पहले दिन डॉ यादव ने कई उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा भी की।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button