सुजहल – द वोर्टेक्स सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज़…

सुजहल – द वोर्टेक्स सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज़…

मुंबई, प्राइम वीडियो ने अपनी क्रिटिकली अक्लेम्ड तमिल क्राइम-थ्रिलर ओरिजिनल सीरीज़ ‘सुजहल – द वोर्टेक्स’ सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। सुजहल -द वोर्टेक्स’ का दूसरा सीजन इस बार तमिलनाडु के फिक्शनल गांव कालीपट्टनम में होने वाले एनुअल अष्टकाली उत्सव की पृष्ठभूमि पर सेट है।

सुजहल – द वोर्टेक्स सीजन 2 को वॉलवॉचर फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। इसे पुष्कर और गायत्री ने लिखा और निर्माण किया है, जबकि इसके निर्देशन की कमान ब्रम्मा और सरजुन केएम ने संभाली है।

इस बार भी शो में शानदार कलाकारों की दमदार टोली नज़र आएगी। काथिर और ऐश्वर्या राजेश अपनी लीड रोल्स में वापसी कर रहे हैं। इनके साथ लाल, सरवनन, गौरी किशन (मुथु), संयुक्ता विश्वनाथन (नाची), मोनिशा ब्लेसी (मुप्पी), रिनी (गांधारी), श्रीशा (वीरा), अभिराम बोस (सेनबागम), निखिला शंकर (संधानम), कलैवानी भास्कर (उलागु), और अश्विनी नांबियार भी अहम किरदार निभा रहे हैं।इसके अलावा, मंजिमा मोहन और कयाल चंद्रन की स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिलने वाली है।

‘सुजहल – द वोर्टेक्स’ तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में देखा जा सकेगा, साथ ही इसका प्रसारण इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ होगा। इंडिया समेत 240+ देशों और टेरिटरीज़ में इसका ग्लोबल प्रीमियर होने वाला है।सुजहल -द वोर्टेक्स का दूसरा सीजन 28 फरवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button