‘ये मृत्यु कुंभ है’, महाकुंभ पर ममता बनर्जी के बिगड़े बोल, भाजपा बोली- ‘ये हिंदुस्तान का अपमान’…

‘ये मृत्यु कुंभ है’, महाकुंभ पर ममता बनर्जी के बिगड़े बोल, भाजपा बोली- ‘ये हिंदुस्तान का अपमान’…

कोलकाता, 20 फरवरी । बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल में हुई भगदड़ की घटना का उल्लेख करते हुए मंगलवार को केंद्र और उत्तर बंगाल प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए राज्य विधानसभा में कहा कि महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया है।

ममता ने कहा कि मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं लेकिन वहां जो घटना घटी वह वेदनादायक है। बता दें कि ममता का यह बयान पूर्व रेल मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा रविवार को महाकुंभ को फालतू कहे जाने के बाद आया है। लालू ने कहा था कि कुंभ का कोई मतलब नहीं है। फालतू है कुंभ।

स्वजनों को डेथ सर्टिफिकेट तक नहीं दिया गया
ममता ने दावा किया कि वहां (प्रयागराज में) भगदड़ में 30 नहीं बल्कि हजारों लोग मारे गए हैं। बहुतों शवों को गंगा में बहा दिया गया।कुंभ में मारे गए लोगों के शव को बेचकर पैसा कमाया गया है। महाकुंभ के नाम पर सिर्फ प्रचार प्रसार किया गया। यह महाकुंभ अव्यवस्था का दूसरा नाम है। महाकुंभ के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि कुंभ में मृतकों के स्वजनों को डेथ सर्टिफिकेट तक नहीं दिया गया।

यह विडियो भी देखें
ममता ने आगे कहा कि मैं गर्व से कहती हूं कि मैं हिंदू हूं। भाजपा धर्म के नाम पर बांट कर देश को बेच रही है। जो धर्म को बेच रहे है, जनता उनको देख रही है। मैं सर्वधर्म का सम्मान करती हूं, इसलिए बंगाल में शांति है, मै सभी का इज्जत करती हूं।

सीएम ने कहा- सुवेंदु अधिकारी की शिकायत करूंगी
ममता ने इस बात पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि कुछ भाजपा नेता द्वारा मुझे मुस्लिम लीडर कहा जाता है, मुस्लिम लीग से संबंध जोड़ा जाता है, मुझे आतंकवादी तक कहा जाता है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी की शिकायत करूंगी। ममता ने चुनौती देते हुए कहा कि मुस्लिम लीग व आतंकवादी से संबंधों की बात यदि कोई साबित कर दे तो मैं एक मिनट के अंदर अपने पद से इस्तीफा दे दूंगी।

महाकुंभ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान: सुवेंदु
ममता द्वारा महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि महाकुंभ का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा।यह करोड़ों लोगों की आस्था पर चोट है। विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में सुवेंदु ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ने सदन में कहा है कि यह महाकुंभ नहीं मृत्युकुंभ है। आप सच्चे हिंदू हैं तो राजनीति से ऊपर उठकर ममता बनर्जी के इन अपशब्दों का जोरदार विरोध करें।देश व हिंदू समाज को ममता को सबक सिखाना चाहिए।

सुवेंदु ने सभी संत समाज, अखाड़ों व शंकराचार्यों से भी अनुरोध किया कि वे महाकुंभ के अपमान का मुंहतोड़ जवाब दें। आस्था पर चोट पहुंचाने वाले के खिलाफ सभी मिलकर आवाज उठाएं।साथ ही इस टिप्पणी के खिलाफ हिंदू समाज से ममता का पुतला जलाने का भी आह्वान किया।

ममता से पहले लालू ने दिया था विवादित बयान
बता दें, ममता बनर्जी से पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था। लालू यादव से जब कुंभ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, ‘कुंभ का क्या मतलब है, फालतू है कुंभ’। उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारें में हलचल मच गई थी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button