लखीसराय में दो वाहनों की टक्कर में छह लोगों की मौत, चार घायल

लखीसराय में दो वाहनों की टक्कर में छह लोगों की मौत, चार घायल

लखीसराय, 16 नवंबर। बिहार में लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो वाहनों के बीच हुयी टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पिपरा गांव के समीप सुमो वाहन और रसोई गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच टक्कर हो गयी। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मोदी आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन, योगी ने कहा, “आभार प्रधानमंत्री जी”

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान अमित शेखर सिंह उर्फ निमानी सिंह (45), रामचंद्र सिंह (35), लालजीत सिंह (80), देवी सिंह (40), डेजी कुमारी (28) और प्रीतम कुमार (25) के रूप में की गयी है। घायलों को सिकंदरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये जमुई रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मोदी आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन, योगी ने कहा, “आभार प्रधानमंत्री जी”

Related Articles

Back to top button