कोविड-19 के 103 नये मामले, तीन मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 103 नये मामले, तीन मरीजों की मौत
ठाणे (महाराष्ट्र), 16 नवंबर। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 103 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,67,786 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को आये इन नये मामलों के अलावा तीन मरीजों की संक्रमण से मौत भी हुई जिसके बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,558 पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 1,38,341 हो गई और मृतक संख्या 3,289 है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आदिवासी समाज को पहले की सरकारों ने नहीं दी प्राथमिकता : प्रधानमंत्री मोदी