मोदी आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन, योगी ने कहा, “आभार प्रधानमंत्री जी”
मोदी आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन, योगी ने कहा, “आभार प्रधानमंत्री जी”
सुलतानपुर, 16 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र को विकास की सरपट राह पर दौड़ाने के मकसद से नवनिर्मित ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस वे’ का मंगलवार को लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से आज उत्तर प्रदेशवासियों के स्वप्नों और आशाओं के राजपथ ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ का उद्घाटन होगा। यह एक्सप्रेस-वे आम जनमानस के जीवन में विकास के नए युग का सूत्रपात करेगा व पूर्वांचल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगा। आभार प्रधानमंत्री जी!”
योगी ने कहा, “बहुपक्षीय विकास का सेतु ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ सुगम यात्रा का माध्यम बनने के साथ ही उ.प्र. की अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी बनेगा। निःसंदेह, यह एक्सप्रेस-वे आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा।”
माना जा रहा है कि पूर्वांचल क्षेत्र के लिये यह राजमार्ग विकास और रोजगार की संभावनाओं के लिये मील का पत्थर साबित होगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का सुल्तानपुर में लोकार्पण करेंगे। इसके लिये वह दोपहर 1:10 बजे अमठी स्थित फुरसतगंज हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां से सुल्तानपुर के लिये रवाना होकर 1:55 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दो करोड़ रुपये का गांजा बरामद, तीन लोग गिरफ्तार
इसके बाद एक्सप्रेस वे पर निर्मित आपात हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री मोदी 3:25 बजे लड़ाकू विमानों का एयर शो देखेंगे। लगभग 45 मिनट के इस कार्यक्रम में सुखोई, मिराज, राफेल, एएन 32 जैसे लड़ाकू विमानों का एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन होगा। कार्यक्रम के समापन पर शाम चार बजे प्रधानमंत्री वापस दिल्ली रवाना हो जायेंगे।
राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे प्रदेश सबसे बड़ी सड़क परियोजना है। कोविड की दो लहरों के बावजूद इसको 36 महीने में तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि यह राजमार्ग राज्य के विकास के लिए रीढ़ की हड्डी साबित होगा।
इसके दोनों तरफ औद्योगिक गलियारे बनाए जाएंगे, जिसमें मशीनरी, खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी विकास उद्योग लगेंगे।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर सांसद मेनका गांधी अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह के अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़े सभी जिलों के सांसद इस कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
एक्सप्रेस वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा। एक्सप्रेस वे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होगा। ये एक्सप्रेस वे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर से होकर निकलेगा। यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ उद्योग धंधों को बढ़ावा देगा बल्कि क्षेत्रीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से न सिर्फ उत्तर प्रदेश के बल्कि बिहार के लोगों को भी फायदा मिलेगा। इसके बनने के बाद अब दिल्ली से बिहार तक का सफर भी आसान हो जाएगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मोदी्-शाह की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए उप्र सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही : प्रियंका गांधी