आगा खान (चतुर्थ) को मिस्र में किया गया सुपुर्द-ए-खाक…

आगा खान (चतुर्थ) को मिस्र में किया गया सुपुर्द-ए-खाक…

असवान (मिस्र), 11 फरवरी । इस्माइलिस के 49वें वंशानुगत इमाम प्रिंस करीम अल-हुसैनी आगा खान (चतुर्थ) को रविवार को यहां नील नदी के तट पर समारोह पूर्वक सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस अवसर पर 50वें वंशानुगत इमाम प्रिंस रहीम अल-हुसैनी आगा खान और उनका परिवार मौजूद रहा। समारोह में असवान के गवर्नर भी मौजूद रहे।

पाकिस्तान के समाचार पत्र द न्यूज इंटरनेशनल की खबर के अनुसार, आगा खान (चतुर्थ) के ताबूत को नाव के माध्यम से मौलाना सुल्तान महोमेद शाह के मकबरे तक ले जाया गया। असवान के गवर्नर ने सम्मान के प्रतीक के रूप में प्रिंस रहीम को असवान शहर की एक प्रतीकात्मक चाबी भेंट की। समुदाय के बयान में कहा गया है कि आगा खान (चतुर्थ) का नया मकबरा उनके अंतिम विश्राम स्थल पर मौजूदा ढांचे के निकट बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आगा खान (चतुर्थ) ने पिछले मंगलवार को 88 वर्ष की आयु में पुर्तगाल के लिस्बन शहर में अंतिम सांस ली थी।

आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क के अनुसार, दिवंगत आध्यात्मिक नेता अपने पीछे तीन बेटे, रहीम आगा खान, अली मुहम्मद आगा खान और हुसैन आगा खान और एक बेटी जहरा आगा खान छोड़ गए। उनका जन्म स्विट्जरलैंड में हुआ और उन्होंने अपना बचपन नैरोबी में बिताया और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से इस्लामिक इतिहास में बीए ऑनर्स डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने अपने दादा, सर सुल्तान महोमेद शाह आगा खान तृतीय के उत्तराधिकारी के बाद 1957 में 20 साल की उम्र में इमामत ग्रहण की।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button