फिलाडेल्फिया विमान दुर्घटना में छह मैक्सिकन की मौत…

फिलाडेल्फिया विमान दुर्घटना में छह मैक्सिकन की मौत…

मेक्सिको सिटी, 03 फरवरी । अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में दुर्घटनाग्रस्त हुए चिकित्सा परिवहन विमान में सवार छह मैक्सिकन नागरिकों की मौत हो गयी।
मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने शनिवार को यह जानकारी दी।
श्रीमती शीनबाम ने एक्स पर कहा, ‘मुझे अमेरिका के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार को हुये विमान दुर्घटना में छह मैक्सिकन लोगों की मौत पर अफसोस है। कांसुलर अधिकारी परिवारों के साथ स्थायी संपर्क में हैं। मैंने विदेश मंत्रालय से उन्हें हर तरह से समर्थन देने के लिए कहा है। मेरी एकजुटता उनके प्रियजनों और दोस्तों के साथ है।’
जेट रेस्क्यू एयर एम्बुलेंस विमान कंपनी के मालिक ने शुक्रवार को बताया कि विमान एक मेडिकल जेट था और एक मैक्सिकन बालिका को अमेरिका में उपचार कराने के बाद वापस मैक्सिको लौट रहा था तभी यह दुर्घटना हुयी।
विमान पर बीमार बालिका के साथ एक व्यक्ति और चालक दल के चार सदस्य भी सवार थे, जिनमें से सभी मैक्सिकन थे।
विमान हादसे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शोक व्यक्त किया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button