संघर्ष विराम के तहत हमास छोड़ेगा तीन बंधक, इजराइल रिहा करेगा दर्जनों कैदी…

संघर्ष विराम के तहत हमास छोड़ेगा तीन बंधक, इजराइल रिहा करेगा दर्जनों कैदी…

दीर अल-बलाह (गाजा), गाजा में संघर्ष विराम समझौते के तहत हमास शनिवार को तीन पुरुष बंधकों को छोड़ेगा जबकि इजराइल दर्जनों कैदियों को रिहा करेगा।

हमास और इजराइल के अनुसार छोड़े जाने वाले बंधकों में यार्दन बिबास (35), अमेरिकी इजराइली कीथ सीगल (65) और फ्रांसीसी-इजराइली ओफर कैल्डेरोन (54) शामिल हैं। सभी को सात अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले के दौरान बंधक बनाया गया था।

गाजा में 19 जनवरी से लागू संघर्ष विराम समझौते के तहत शनिवार को चौथी बार बंधकों और कैदियों की अदला-बदली होनी है। इस दौरान 15 बंधकों और सैंकड़ों कैदियों को रिहा किया जा चुका है।

शनिवार को ही, घायल फलस्तीनियों को रफाह सीमाबिंदु के रास्ते गाजा से मिस्र जाने की अनुमति दिए जाने की उम्मीद है। युद्ध के दौरान यह फलस्तीनियों के लिए एकमात्र निकास बिंदु था। मई में इजराइल ने इसे बंद कर दिया था। सीमा बिंदु को फिर से खोलने की तैयारी के लिए शुक्रवार को यूरोपीय संघ के नागरिक मिशन को तैनात किया गया था।

रफाह सीमा बिंदु को खोला जाना युद्ध विराम के पहले चरण में एक और महत्वपूर्ण कदम होगा। समझौते के तहत 33 बंधकों और लगभग 2,000 कैदियों की रिहाई, उत्तरी गाजा में फलस्तीनियों की वापसी और तबाह हुए क्षेत्र में मानवीय सहायता में वृद्धि किया जाना शामिल है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button