सीरिया ने ड्रोन से हमला कर आठ मिलिशिया सदस्यों को मारा गिराया, बख्तरबंद वाहनों को नुकसान….

सीरिया ने ड्रोन से हमला कर आठ मिलिशिया सदस्यों को मारा गिराया, बख्तरबंद वाहनों को नुकसान….

दमिश्क, 20 जनवरी । कुर्द नेतृत्व वाली सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) के लड़ाकों ने ड्रोन से उत्तरी सीरिया के अलेप्पो प्रांत में तिशरीन डेम के पास तुकी समर्थित मिलिशिया के वाहनों और बख्तरबंद उपकरणों को निशाना बनाया, जिसमें मिलिशिया के आठ सदस्य मारे गए।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार एसडीएफ और तुर्की समर्थित “सीरियन नेशनल आर्मी” के बीच रविवार को संघर्ष में आठ एसडीएफ लड़ाके भी घायल हो गए हैं।
एसडीएफ ने हालांकि दावा किया कि संघर्ष में कई तुर्की समर्थित लड़ाके मारे गए और टैंकों सहित कई सैन्य वाहन नष्ट हो गए।
गौरतलब है कि पिछले साल 12 दिसंबर को शुरू हुये संघर्ष के बाद से सीरिया की ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट ने दोनों पक्षों के करीब अभी तक 440 लोगों की मौतों की पुष्टि की है। इसमें 44 नागरिक, तुर्की समर्थित समूहों के 321 लड़ाके और एसडीएफ तथा सहयोगियों के 75 लड़ाके शामिल हैं।
तुर्की सीरियाई कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट (वाईपीजी) को गैरकानूनी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) की शाखा मानता है, जो एसडीएफ का मुख्य हिस्सा है। पीकेके को तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ की ओर से एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button