मार्शल लॉ लागू करने के आरोप में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति गिरफ्तार..

मार्शल लॉ लागू करने के आरोप में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति गिरफ्तार..

सियोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल को बुधवार को राष्ट्रपति आवास में गिरफ्तार कर लिया गया। वह देश के पहले मौजूदा राष्ट्रपति हैं, जिन्हें अल्पकालिक मार्शल लॉ लागू करने के कारण हिरासत में लिया गया है।
उच्च पदस्थ अधिकारियों के लिए भ्रष्टाचार जांच कार्यालय (सीआईओ), राष्ट्रीय जांच कार्यालय (एनओआई) और रक्षा मंत्रालय के जांच मुख्यालय से बनी एक संयुक्त जांच इकाई ने एक संक्षिप्त सूचना में कहा कि श्री यून को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10:33 बजे गिरफ्तार किया गया।.
टीवी फुटेज में गिरफ्तार किए गए श्री यून को उइवांग में सोल डिटेंशन सेंटर में हिरासत में लिए जाने से पहले ग्वाचेन में सीआईओ कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाने के लिए उनके मध्य सोल स्थित आवास से वाहन में बाहर ले जाते दिखाया गया है। यह जगह सीआईओ कार्यालय से पांच किमी दूर है।
सीआईओ को 48 घंटों के भीतर यह निर्णय लेना होगा कि आगे की पूछताछ के लिए श्री यून को 20 दिनों तक हिरासत में रखने के लिए अलग वारंट की मांग की जाए या उन्हें रिहा कर दिया जाए। श्री यून देश के आधुनिक इतिहास में गिरफ्तार होने वाले पहले निवर्तमान राष्ट्रपति बन गये है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button