नाटो अन्तर्जलीय अवसंरचना की रक्षा के लिए बाल्टिक सागर में 10 जहाज भेजेगा: रिपोर्ट…
नाटो अन्तर्जलीय अवसंरचना की रक्षा के लिए बाल्टिक सागर में 10 जहाज भेजेगा: रिपोर्ट…
बर्लिन, 08 जनवरी। नाटो अन्तर्जलीय अवसंरचना की सुरक्षा के लिए बाल्टिक सागर में लगभग 10 जहाज भेजेगा। यह जानकारी फिनिश ब्रॉडकास्टर येल ने सूत्रों के हवाले से दी।
रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि नाटो नौसेना सप्ताह के अंत में बाल्टिक सागर में पहुंचना शुरू करेगा और अप्रैल तक वहां रहेगा। रिपोर्ट में कहा गया कि जहाज ऊर्जा और दूरसंचार केबलों के पास स्थित होंगे और एक निवारक के रूप में कार्य करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 25-26 दिसंबर के बीच अन्तर्जलीय चार दूरसंचार केबल क्षतिग्रस्त हो गए। उनमें से तीन फिनलैंड और एस्टोनिया के बीच बिछाई गई हैं और एक केबल फिनलैंड को जर्मनी से जोड़ती है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट