खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी खिलाड़ियों को देना चाहिए प्रशिक्षण : शेखावत.
खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी खिलाड़ियों को देना चाहिए प्रशिक्षण : शेखावत.
जयपुर, 08 जनवरी। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।
श्री शेखावत मंगलवार को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद और वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की एडहॉक कमेटी द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस तरह के आयोजन कराए जाने चाहिए ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिल सके।
आयोजन सचिव भरत सिंह ने बताया इंडोर और आउटडोर कोर्ट में हो रही चैंपियनशिप में 62 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 34 पुरुष और 28 महिला टीमें हैं। खिलाड़ियों और अधिकारियों समेत खेल से जुड़े 1200 लोग शामिल हो रहे हैं। 13 जनवरी तक होने वाली चैंपियनशिप में देशभर के सीनियर इंटरनेशनल खिलाड़ी बारीकी से प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी अनुभवी निगाहों से परख रहे हैं। आने वाले राष्ट्रीय खेलों में इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलेगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट