ईरान के आईआरजीसी ने सैन्य अभ्यास शुरू किया…

ईरान के आईआरजीसी ने सैन्य अभ्यास शुरू किया…

तेहरान, 06 जनवरी । ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने शनिवार को पश्चिमी करमानशाह प्रांत में बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास शुरू किया।
आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना ने यह जानकारी दी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि “ग्रेट पैगम्बर 19” नाम के इस अभ्यास में आईआरजीसी की ग्राउंड फोर्स की विभिन्न विशेष इकाइयां और शाखाएं शामिल हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अभ्यास के पहले चरण के दौरान विभिन्न तीव्र प्रतिक्रिया ऑपरेशन परिदृश्यों का अभ्यास किया गया। अभ्यास में करमानशाह प्रांत में एवरोमन पर्वतीय क्षेत्र में सैनिकों और उपकरणों का त्वरित स्थानांतरण शामिल था।
एजेंसी के अनुसार अभ्यास के दौरान नए सैन्य गियर का इस्तेमाल और परीक्षण किया जाएगा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button