कोविड-19 के 122 नए मामले

ठाणे में कोविड-19 के 122 नए मामले

ठाणे, 12 नवंबर। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 122 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 5,67,279 हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहे नौ लोग गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला नहीं आया और मृतक संख्या 11,549 है। अधिकारी ने बताया कि जिले में मृत्यु दर 2.03 फीसदी है। बीते एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई।एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,38,255 पर पहुंच गए जबकि मृतक संख्या 3,289 बनी हुई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मॉडल बनने की चाह रखने वाली युवतियों से इंस्टाग्राम पर ठगी, व्यक्ति गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button