रूस ने अमेरिकी धमकियों पर चिंता व्यक्त की..

रूस ने अमेरिकी धमकियों पर चिंता व्यक्त की..

वाशिंगटन, 06 दिसंबर। रूस ने सीमित परमाणु हमलों की संभावना के बारे में अमेरिकी धमकियों पर चिंता व्यक्त की है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिकी पत्रकार टकर कार्लसन से कहा, “रूस की ओर से ‘रेड लाइन’ न बनाए जाने तथा उसके स्थानांतरित होने के बारे में पश्चिमी देशों का बयान एक बहुत गंभीर गलती है। इस तरह की धमकियां वास्तव में चिंताजनक हैं। क्योंकि अगर वे उस तर्क का पालन कर रहे हैं, जिसे कुछ पश्चिमी देश हाल ही में दोहरा रहे हैं, कि वे यह नहीं मानते कि रूस के पास रेड लाइन है, तो उन्होंने अपनी रेड लाइन की घोषणा कर दी है, इन रेड लाइन को बार-बार आगे बढ़ाया जा रहा है। यह एक बहुत गंभीर गलती है।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button