टीम अबू धाबी ने अजमान बोल्ट्स को नौ विकेट से हराया…

टीम अबू धाबी ने अजमान बोल्ट्स को नौ विकेट से हराया…

अबू धाबी, 22 नवंबर । अबू धाबी टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान फिल साल्ट (नाबाद 54) और जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 22) रनों की तूफानी पारी के दम पर टीम अबू धाबी(टीएबी) ने अजमान बोल्ट्स को नौ विकेट से शिकस्त दी।
80 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम अबू धाबी ने 5.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाकर मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया। कप्तान फिल साल्ट ने 19 गेंदों में छह छक्के और दो चौके लगाते हुये (नाबाद 54) रनों की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने 14 गेंदों में चार चौके लगाते हुये (नाबाद 22) रन बनाये। पॉल स्टर्लिंग (शून्य) को जेसन बेहरेनडॉर्फ ने आउट किया। इससे पहले आज यहां टॉस जीत कर टीम अबू धाबी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अबू धाबी के गेंदबाजों ने कप्तान फिल साल्ट के फैसले से सही साबित करते हुए अजमान बोल्ट्स को निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट पर 79 के स्कोर पर रोक दिया। रवि बोपारा ने टीम अबू धाबी के लिए 13 गेंदों में सर्वाधिक (23) रन बनाये। शेवॉन डैनियल (22) और शेहान जयसूर्या (10) रन बनाकर आउट हुये। शेष पांच बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। टीम अबू धाबी के लिए मार्क अडायर, जीशान नसीर, कदीम अल्लेने ने दो-दो विकेट लिये। रुम्मन रईस, काइल मेयर्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button