रूपाली गांगुली ने निराले अंदाज में बताया उनके वॉर्डरोब में क्या-क्या..

रूपाली गांगुली ने निराले अंदाज में बताया उनके वॉर्डरोब में क्या-क्या..

मुंबई, । लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने अपनी अलमारी में रखे कपड़ों का अंबार दिखाया। मजेदार अंदाज में ‘अनुपमा’ ने अपनी ख्वाहिश का इजहार भी कर दिया! रूपाली ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कपड़ों और अलमारी से जुड़ा एक मजेदार पोस्ट साझा किया।

जिसमें लिखा था: “कपड़ों से भरी अलमारी (वॉर्डरोब)- पहनूंगी (कपड़े) जब वापस पतली हो जाऊंगी।’’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हंसते मुस्कुराते इमोजी भी पोस्ट किए हैं। रूपाली टेलीविजन जगत में एक शो अनुपमा से काफी ख्याति बटोर चुकी हैं। यह बंगाली सीरीज “श्रीमोई” का रीमेक है। इसमें सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना जैसे कलाकार भी हैं

अभिनेत्री निर्देशक अनिल गांगुली की बेटी और कोरियोग्राफर विजय गांगुली की बहन हैं। 1985 में फिल्म “साहब” से उन्होंने सात साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2000 में ‘सुकन्या’ से छोटे पर्दे पर कदम रखा था। ‘संजीवनी: अ मेडिकल बून’ और ‘भाभी’ में अपने अभिनय से उन्हें और पहचान मिली।

अभिनेत्री ने कल्ट सिटकॉम ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में एक मध्यमवर्गीय ‘बहू’ की भूमिका निभाकर अपने टैलेंट का लोहा मनवाया था।

47 वर्षीय स्टार ने विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी दिख चुकी हैं। मई 2024 में रूपाली ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होकर राजनीति में प्रवेश की घोषणा की।

हाल ही में रूपाली का सौतेली बेटी संग विवाद सुर्खियों में रहा। रूपाली ने बेटी ईशा वर्मा के आरोपों को झूठा करार देते हुए मानहानि का नोटिस भेजा था। उन्होंने 50 करोड़ का मुआवजा मांगा था।

कानूनी नोटिस में उन्होंने कहा था कि ईशा के आरोपों से उनकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंची है।

रुपाली पर सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने आरोप लगाया था कि अभिनेत्री का उनके पिता अश्विन वर्मा से एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर था। इस वजह से उनकी मां से पिता ने तलाक लिया था। ईशा ने दावा किया था कि रुपाली ईशा को अपने पिता से बात भी नहीं करने देती हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button