वेस्ट बैंक में इजरायली सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, तीन फिलिस्तीनियों की मौत…

वेस्ट बैंक में इजरायली सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, तीन फिलिस्तीनियों की मौत…

रामल्लाह,। पश्चिमी तट के जेनिन में कबातिया शहर के पास इजरायली फोर्सेज ने तीन फिलिस्तीनियों की गोली मारकर हत्या कर दी। इजरायल पुलिस ने इस कार्रवाई को ‘काउंटर टेररिज्म’ ऑपरेशन बताया।

रामल्लाह स्थित फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस बयान में कहा, “हमें नागरिक मामलों की जनरल अथॉरिटी की ओर से सूचित किया गया कि कबातिया के निकट इजरायली सेना की गोलियों से तीन युवक मारे गए।”

मंत्रालय ने पीड़ितों की पहचान 24 वर्षीय राएद हनायशेह, 25 वर्षीय अनवर सबानेह और 32 वर्षीय सुलेमान ताजाजा के रूप में की है।

जेनिन के गवर्नर कमाल अबू अल-रब ने सिन्हुआ को बताया कि इजरायली सेना ने जेनिन के दक्षिण में कबातिया शहर के तीन लोगों की हत्या कर दी। पहले उन्होंने एक घर को घेर लिया, जहां वे छिपे हुए थे। उन्होंने मृतकों के शवों को भी कब्जे में ले लिया।

गर्वनर ने कहा कि भारी गोलीबारी के बीच इजरायली सेना ने घर पर कई गोले दागे।

फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इजरायली सेना ने कई वाहनों और बुलडोजरों के साथ शहर और शिविर पर धावा बोल दिया। इससे शहर की मुख्य सड़कें और शिविर के कुछ इलाके नष्ट हो गए।

इजरायली मीडिया ने मंगलवार को बताया कि अंडरकवर इजरायली बॉर्डर पुलिस अधिकारियों ने कबातिया में एक इमारत को घेर लिया और ‘प्रेशर कुकर’ नामक एक रणनीति को अपनाया। इसमें ‘संदिग्धों’ को बाहर निकालने के लिए इमारत पर आग की मात्रा बढ़ा दी जाती है।

इजरायल पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि जेनिन क्षेत्र में आज सुबह चलाए गए ‘काउंटर टेररिज्म’ ऑपरेशन के दौरान, पुलिस ने शिन बेट और इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के सहयोग से तीन आतंकवादियों को मार गिराया और हथियार जब्त किए।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वेस्ट बैंक पर 7 अक्टूबर, 2023 से तनाव बढ़ रहा है, जिसके कारण इजरायली गोलाबारी में 770 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button