इराकी सेना ने आईएस के चार आतंकवादियों को मार गिराया…
इराकी सेना ने आईएस के चार आतंकवादियों को मार गिराया…
बगदाद, 17 नवंबर। इराक की सेना ने किरकुक प्रांत में एक हवाई हमले में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चार आतंकवादियों को मार गिराया है। इराकी सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इराकी संयुक्त अभियान कमान से संबद्ध मीडिया आउटलेट सिक्योरिटी मीडिया सेल के एक बयान के अनुसार खुफिया रिपोर्टों पर कार्रवाई करते हुए इराकी बलों ने किरकुक प्रांत के पश्चिमी भाग में एक बीहड़ क्षेत्र में आईएस के एक ठिकाने पर शाम 6:50 बजे हवाई हमला किया। हमले में ठिकाने को नष्ट कर दिया गया और अंदर मौजूद चार आतंकवादियों को मार गिराया गया।
इराक में 2017 में आईएस की हार के बाद से सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि आईएस के बचे हुए लोग शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ क्षेत्रों में घुस आए हैं और सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार छापामार हमले कर रहे हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट