सिटाडेल: हनी बनी इस वीकेंड पर प्राइम वीडियो की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली सीरीज़ बनी.

सिटाडेल: हनी बनी इस वीकेंड पर प्राइम वीडियो की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली सीरीज़ बनी.

मुंबई, । वरुण धवन और समांथा की जोड़ी वाली सीरीज सिटाडेल: हनी बनी इस वीकेंड पर प्राइम वीडियो की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली सीरीज़ बन गयी है।
प्राइम वीडियो ने बताया कि सिटाडेल यूनिवर्स का हिस्सा सिटाडेलः हनी बनी लॉन्च वीकेंड में प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज़ बन गई। इस भारतीय जासूसी सीरीज़ को राज और डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) ने निर्देशित किया है और इसमें वरुण धवन और समांथा हैं। यह सीरीज़ 200 देशों में स्ट्रीम हुई और लगभग 150 देशों में टॉप 10 में रही, जिनमें यूएस, यूके, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राज़ील और यूएई शामिल हैं, जिससे गैर-अंग्रेजी कंटेंट की बढ़ती पॉपुलैरिटी का संकेत मिलता है। लॉन्च के दिन यह सीरीज़ भारत और 30 से अधिक देशों में प्राइम वीडियो के चार्ट में पहले नंबर पर थी।
सीरीज सिटाडेल: हनी बनी को डी2आर फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियो ने बनाया है। रूसो ब्रदर्स की कंपनी एजीबीओने इसका निर्माण किया है। इस सीरीज़ में वरुण और समांथा के अलावा के के मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार जैसे कलाकार शामिल हैं। सिटाडेलः हनी बनी अब भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से स्ट्रीमिंग कर रही है।
राज और डीके ने कहा, इस चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम करना एक शानदार अनुभव था। इसने हमें ग्लोबल एंटरटेनमेंट के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ काम करने का मौका दिया। हमने जासूसों की एक बड़ी दुनिया बनाई जो आम कहानियों से अलग है। हमें हनी बनी में 90 के दशक के सिनेमा के छिपे हुए संदर्भ और थ्रोबैक जोड़ने में मज़ा आया। हम भारत और दुनिया भर में मिले शानदार रिस्पॉन्स से उत्साहित हैं।
प्राइम वीडियो इंडिया में ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा, सिटाडेल: हनी बनी की सफलता से पता चलता है कि भारतीय कंटेंट को दुनिया भर के लोग ज़्यादा पसंद कर रहे हैं। यह साबित करता है कि स्थानीय कहानियाँ हर जगह लोगों से जुड़ सकती हैं। इस सीरीज़ को भारत में काफ़ी पसंद किया गया है और हम इस बात से उत्साहित हैं कि यह एक्शन से भरपूर स्पाई थ्रिलर अपने लॉन्च वीकेंड के दौरान प्राइम वीडियो पर दुनिया भर में सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली सीरीज़ बन गई है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button