ट्रंप ने पीट हेगसेथ को रक्षा सचिव नियुक्त किया…
ट्रंप ने पीट हेगसेथ को रक्षा सचिव नियुक्त किया…

वाशिंगटन, 13 नवंबर। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि ग्वांतानामो खाड़ी, इराक और अफगानिस्तान का दौरा करने वाले अमेरिकी दिग्गज पीट हेगसेथ उनके प्रशासन में रक्षा सचिव होंगे।
ट्रंप ने एक बयान में कहा कि “मैं यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हुं कि मैंने अपने मंत्रिमंडल में रक्षा सचिव के रूप में सेवा देने के लिए पीट हेगसेथ को नामित किया है। पीट ने अपना पूरा जीवन सैनिकों के लिए और देश के लिए एक योद्धा के रूप में गुजारा है। पीट सख्त, स्मार्ट और अमेरिका फर्स्ट में सच्चा विश्वास रखने वाले व्यक्ति हैं। पीट के नेतृत्व में, अमेरिका के दुश्मन चेतावनी पर हैं-हमारी सेना फिर से महान होगी और अमेरिका कभी पीछे नहीं हटेगा।”
निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि हेगसेथ ने ग्वांतानामो बे, इराक और अफगानिस्तान में यात्राएं की हैं और उन्हें दो कांस्य सितारों के साथ-साथ एक कॉम्बैट इन्फैंट्रीमैन बैज से भी सम्मानित किया गया है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट