सूडान के एक गांव में अर्धसैनिक बलों का हमला, 11 लोगों की मौत: एनजीओ..

सूडान के एक गांव में अर्धसैनिक बलों का हमला, 11 लोगों की मौत: एनजीओ..

पोर्ट सूडान, । सूडान में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए और 18 अन्य घायल हो गए। यह हमला देश के गेजिरा राज्य के अल होदुर गांव में हुआ। इसकी जानकारी देश के गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) सूडानी डॉक्टर्स नेटवर्क ने दी।

सूत्रों के अनुसार, आरएसएफ ने गांव के स्वास्थ्य केंद्र और घरों में लूटपाट की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं।

मानवाधिकार उल्लंघनों पर निगरानी रखने वाले स्वयंसेवी समूह निदा अल-वसत प्लेटफार्म ने बताया कि एक अलग घटनाक्रम में, अल हिलालिया शहर में मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई है। यह शहर भी गेजिरा राज्य में है इस शहर में पिछले 17 दिनों से अधिक समय से अर्धसैनिक ग्रुप की घेराबंदी है।

समूह ने कहा, “बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों सहित 300 से अधिक नागरिकों को आतंकवादी गिरोहों ने मार डाला।”

आरएसएफ ने अल हिलालिया में हुई हिंसा पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

स्थानीय कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवी समूहों ने आरएसएफ पर आरोप लगाया है कि उसने 20 अक्टूबर को अपने क्षेत्रीय कमांडर अबू अक्ला कीकेल के सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) के समक्ष आत्मसमर्पण करने के बाद पूर्वी गेजिरा में हमले शुरू कर दिए हैं।

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 30 से अधिक गांवों और कस्बों में बढ़ती हिंसा के कारण 20 अक्टूबर से गेजिरा राज्य में लगभग 135,400 लोग विस्थापित हुए हैं।

बता दें कि सूडान अप्रैल 2023 के मध्य से एसएएफ और आरएसएफ के बीच संघर्ष में उलझा हुआ है। आर्म्ड कॉन्फ्लिक्ट लोकेशन और इवेंट डाटा प्रोजेक्ट ने 14 अक्टूबर को बताया कि चल रही हिंसा ने 24,850 से अधिक लोगों की जान ले ली है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button