आरबीआई फरवरी 2025 में ब्याज दरों में मामूली कटौती करेगा!…

आरबीआई फरवरी 2025 में ब्याज दरों में मामूली कटौती करेगा!…

-अमेरिका समेत दुनिया के कुछ सेंट्रल बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती शुरू की

मुंबई, 12 नवंबर । देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के अध्यक्ष सीएस सेट्टी को उम्मीद है कि आरबीआई फरवरी 2025 में ब्याज दरों में मामूली 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करेगा। उन्होंने कहा, हमारे मानना है कि ब्याज दर में पहली कटौती अगले साल फरवरी में संभव है। ऐसे में ग्राहकों को बैंक बचत योजनाओं पर मौजूदा ब्याज दरों के हिसाब से रिटर्न मिलता रहेगा, लेकिन बैंक से लोन लेने वाले लोगों को ब्याज दरों में कटौती के लिए फरवरी तक इंतजार करना पड़ सकता है। एसबीआई चेयरमैन ने कहा कि बैंक सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें अपने चरम पर हैं। दरअसल, अमेरिका समेत दुनिया के कुछ सेंट्रल बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती के सिलसिले को शुरू कर दिया है लेकिन आरबीआई ने अब तक पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया है इसलिए माना जा रहा है कि आगामी मॉनेटरी पॉलिसी में रिजर्व बैंक इस पर कोई ऐलान कर सकता है। हालांकि, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि जब तक महंगाई नियंत्रण, रिजर्व बैंक की तय सीमा में नहीं आती है, पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। हाल ही में अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की। अब ब्याज दर 4.50 फीसदी से 4.75 फीसदी के बीच रहेंगी। इससे पहले 18 सितंबर को फेड ने इंटरेस्ट रेट्स में 50 बेसिस प्वाइंट्स घटाया था। बता दें कि फेडरल रिजर्व ने मार्च 2020 बाद सितंबर 2024 में इंटरेस्ट रेट्स में कटौती की थी। अब आरबीआई की आगामी बैठक में ब्याज दरों को कटौती को लेकर नजरें टिकी हुई हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button