4 हार के बाद दिल्ली को नसीब हुई पहली जीत, रोमांचक मैच में बंगाल को तीन अंकों से दी मात..

4 हार के बाद दिल्ली को नसीब हुई पहली जीत, रोमांचक मैच में बंगाल को तीन अंकों से दी मात..

हैदराबाद, 11 नवंबर। आशू मलिक (10), विनय (8) और आशीष (6) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी ने गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 39वें मैच में बंगाल वॉरियर्स को 33-30 से हरा दिया। चार मैचों के बाद दिल्ली को जीत मिली जबकि बंगाल को चार मैचों के बाद हार मिली।

बंगाल के लिए नितिन ने 15 अंक लिए जबकि फजल अतराचली ने हाई-5 लगाया। इस मैच से बंगाल ने हालांकि एक अंक हासिल किया। तीसरे मिनट में बंगाल की डू ओर डाई रेड आई। नितिन अंक लेकर लौटे। इससे पहले बंगाल ने तीन अंक हासिल किए थे और अब उनकी लीड 4-1 की हो गई थी। इसी बीच आशीष ने बोनस के साथ स्कोर 2-4 किया नितिन फिर डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन लपके गए। आशू की वापसी हो गई थी लेकिन आते ही वह फिर लपक लिए गए।

इसके बाद आशीष ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 6-6 कर दिया। ब्रेक के बाद डू ओर डाई रेड पर नितिन का शिकार कर दिल्ली ने लीड ले ली। आशू रिवाइव हो चुके थे। वह रेड पर आए औऱ तीसरी बार लपके गए। इसके बाद दिल्ली ने हालांकि दो अंक लेकर 9-7 की लीड ले ली। फिर योगेश ने मनिंदर का शिकार कर बंगाल को आलआउट की ओर धकेल दिया।

विश्वास रेड के लिए बुलाए गए लेकिन दिल्ली के डिफेंस ने उन्हें लपक बंगाल को ऑलआउट कर दिया और 14-8 की लीड ले ली। पिछले छह मिनट में दिल्ली ने 4के मुकाबले 9 अंक हासिल किए। 17वें मिनट में विनय ने फजल का शिकार कर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई लेकिन नितिन ने दो अंक की रेड के साथ उन्हें रिवाइव करा लिया।

हाफ टाइम में दिल्ली आगे
आशू ने हालांकि अगली रेड पर फजल का शिकार कर लिया। हाफ टाइम तक स्कोर 19-13 से दिल्ली के पक्ष में था। दिल्ली के लिए खुशी की बात यह थी कि आशू अंक निकालने लगे थे। ब्रेक के बाद आशू ने मयूर को आउट कर लीड 7 अंकों की कर दी। नितिन ने हालांकि मल्टी प्वाइंट रेड के साथ फासला कम कर दिया। इसी बीच नितिन ने सुपर-10 पूरा किया।

फजल का कमाल
26 मिनट का खेल हो चुका था और दिल्ली की टीम 5 और 6 की लीड लगातार बनाए हुई थी। हालांकि उसने अपनी लीड बढ़ाकर 8 की कर ली। चोट के बाद चेहरे पर पट्टी बांधकर मैट पर आए फजल ने आशू का शिकार कर वापसी का ऐलान किया। उनके और नितिन की बदौलत बंगाल ने 30 मिनट की समाप्ति तक फासला 5 का कर दिया।

सुशील ने हालांकि योगेश को बाहर कर फासला 4 का कर दिया लेकिन दिल्ली ने दो अंक के साथ इसे 6 का कर दिया। विश्वास ने लगातार दो रेड पर बोनस लिए लेकिन बावजूद इसके दिल्ली की पांच अंक की लीड बनी हुई थी। इस बीच फजल ने अनिकेत को लपक हाई-5 पूरा किया। इस बीच योगेश ने नितिन के खिलाफ गलती करके एक अंक दे दिया।

फासला अब 3 का रह गया। नितिन ने चार के डिफेंस मे एक अंक लेकर फासला दो का कर दिया। इसी बीच आशू ने रिनिंग हैंड टच के साथ लीड 3 की कर दी लेकिन नितिन ने फिर उसे 2 का कर दिया। अंतिम रेड पर आशू गए और सुपर-10 के साथ अपनी टीम को जीत दिला दी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button