लगातार टी20 शतक जड़ने के बाद सैमसन ने कहा, ‘मौजूदा फॉर्म का अधिकतम फायदा उठाने पर है फोकस’…

लगातार टी20 शतक जड़ने के बाद सैमसन ने कहा, ‘मौजूदा फॉर्म का अधिकतम फायदा उठाने पर है फोकस’…

डरबन, । टीम इंडिया के विकेटकीपर संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में शानदार पारी खेली। उन्होंने 50 गेंदों में 10 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 107 रन बनाए। यह उनका लगातार दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक रहा। इस बेहतरीन पारी के बाद उन्होंने कहा कि वह अपनी मौजूदा फॉर्म का सर्वश्रेष्ठ उपयोग कर रहे हैं।

अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने वाले सैमसन ने शानदार शतकीय पारी खेली, जिससे भारत ने डरबन के किंग्समीड में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बनाए।

29 वर्षीय सैमसन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इस प्रारूप से संन्यास लेने के बाद सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह टीम में बनाई है। इससे पहले भी सैमसन ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए अंतिम टी20 मैच में 111 रन बनाए थे।

डरबन में शतक जड़ने के साथ ही दाए हाथ का यह बल्लेबाज टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में लगातार दो शतक जड़ने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज बन गया। कुल मिलाकर, इससे पहले केवल तीन बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए हैं।

सैमसन ने मैच के बाद कहा, “मैंने मैदान पर बिताए समय का भरपूर आनंद लिया। मैं अपनी मौजूदा फॉर्म का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहा हूं।”

हाल ही में भारतीय टीम में इस भूमिका के लिए प्रमोट किए गए सलामी बल्लेबाज ने बताया कि अपनी रणनीति में बदलाव उनके लिए कारगर रहा है।

उन्होंने कहा, “हम आक्रामक होने और टीम को खुद से आगे रखने के बारे में बात कर रहे हैं। एक बार जब आप तीन-चार गेंदें खेल लेते हैं तो आप बाउंड्री की तलाश में रहते हैं। मैं ज्यादा नहीं सोचता, कभी-कभी यह कारगर होता है, तो कभी-कभी यह सफल नहीं होगा। मुझे खुशी है कि मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सफल रहा।”

भारत के 203 रन के लक्ष्य के जवाब में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लेकर मेजबान टीम को 141 रन पर समेट दिया और 61 रन से आसान जीत हासिल की। इसी के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 बढ़त हासिल कर ली है।

चार मैचों की श्रृंखला का दूसरा टी-20 मैच रविवार को गकबेर्हा में खेला जाएगा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button