70 रुपये के लिए दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला
70 रुपये के लिए दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला
नोएडा, 08 नवंबर। ग्रेनो वेस्ट के खेड़ा चौगानपुर गांव में मोबाइल की दुकान चलाने वाले युवक पर 70 रुपये के लिए दो सगे भाइयों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल दुकानदार को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खेड़ा चौगानपुर गांव में आदेश भाटी मोबाइल की दुकान चलाता है। आरोप है कि रविवार को दो सगे भाई विजय और अजय दुकान पर पैसे ट्रांसफर कराने के लिए गए थे। दोनों भाइयों ने 34000 रुपये ट्रांसफर करवाएं। इसके लिए दुकानदार ने 70 रुपये ट्रांसफर करने का चार्ज मांगा। इस बात को लेकर दोनों भाई भड़क गए।
आरोप है कि शाम के समय दुकान से घर जाते समय दोनों भाइयों ने दुकानदार आदेश को घेर लिया और धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। आदेश को गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। इस मामले में आदेश के भाई सत्येंद्र ने ईकोटेक तीन कोतवाली में आरोपी सभी भाइयों खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि एक आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उच्च न्यायालय ने मानहानि के मुकदमे पर नवाब मलिक से जवाब मांगा