चुनावी रैली में गरजे ट्रंप, लोगों से बोले- कमला हैरिस से कहें अब बहुत हो चुका…

चुनावी रैली में गरजे ट्रंप, लोगों से बोले- कमला हैरिस से कहें अब बहुत हो चुका…

वाशिंगटन, 04 नवंबर अमेरिका 5 नवंबर को नए राष्ट्रपति को चुनेगा। इससे पहले मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों में रिपब्लिकन्स और डेमोक्रेट्स जुटे हुए हैं। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान को धार देते हुए ताबड़तोड़ तीन रैलियां की। यहां उन्होंने आक्रामक अंदाज में लोगों से अपील की कि कमला हैरिस को अब ‘फायर’ कर दें। ट्रंप ने उत्तरी कैरोलिना में दो और वर्जीनिया में एक रैली के जरिए वोटर्स को अपने कीमती मतों का प्रयोग करने की सलाह दी।

रैली के बाद, ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आज गैस्टोनिया, उत्तरी कैरोलिना में तीन खूबसूरत माजी रैल्स, उनके बाद सलेम, वर्जीनिया – और आज शाम ग्रींसबोरो, उत्तरी कैरोलिना में!” उन्होंने अपने समर्थकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “खड़े हो जाओ और कमला से कहो कि अब बहुत हो गया,” और कहा कि, “कमला हैरिस, यू आर फायर्ड (तुम्हें निकाल दिया गया है)!”

शनिवार को ट्रंप ने युद्ध क्षेत्र में किए लोगों को संबोधन में आत्मविश्वास दिखाते हुए, चुनाव में अपनी मजबूत स्थिति के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से चुनाव के दिन मतदान करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा, “जब आप जीत रहे होते हैं, तो आप थोड़े से अंतर से हार भी सकते हैं।” “और हम उत्तरी कैरोलिना के महान राज्य को खोने का जोखिम नहीं उठा सकते। हम उत्तरी कैरोलिना के महान राज्य को नहीं खोने जा रहे हैं।”

उत्तरी कैरोलिना के गैस्टोनिया में अपने भाषण में उन्होंने चेतावनी दी कि “देश के कई शहरों पर हमला हो रहा है।” बाद में, वर्जीनिया के सलेम में एक रैली में, उन्होंने हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए देश के लिए “शांति और समृद्धि” के एक नए युग की शुरुआत करने का वादा किया। इस भाषण में आगे उन्होंने हैरिस की आलोचना जारी रखते हुए उन्हें “उदार वामपंथी कट्टरपंथी” करार दिया।

सलेम में रहते हुए ट्रंप ने हाल ही में हुए एक ट्रांस महिला के मामले को भी संबोधित किया। इस ट्रांस महिला रोआनोक कॉलेज की महिला तैराकी टीम में शामिल होने की अनुमति दी गई थी, उन्होंने दावा किया कि तैराकी टीम के सात सदस्यों ने मंच पर आमंत्रित करने से पहले उनसे मंच के पीछे मुलाकात की थी। इस मामले में लिली मुलेंस ने वर्तमान सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा, “जो बाइडेन और कमला हैरिस ने इस महिला-विरोधी लिंग-आधारित भेदभाव को पूरे देश में जारी रखने की वकालत की है।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button