नाइजीरिया में सेना ने 187 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया…

नाइजीरिया में सेना ने 187 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया…

अबुजा, 03 नवंबर । नाइजीरिया की सेना ने पिछले सप्ताह देश भर में चलाये गये विभिन्न आतंकवाद विरोधी अभियानों में 187 से अधिक संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया और 262 अन्य को गिरफ्तार किया है।
नाइजीरियाई सेना के प्रवक्ता एडवर्ड बूबा ने शनिवार को अबुजा में चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच कुल 19 संदिग्ध आतंकवादियों ने अभियान के क्षेत्रों में सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने कहा कि सेना ने अपने आतंकवाद विरोधी अभियानों में “बड़ी सफलता” दर्ज की है। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान उत्तर-पश्चिमी राज्य सोकोटो के एक गांव में कुख्यात आतंकवादी संदिग्ध अबूबकर इब्राहिम को गिरफ्तार किया गया, जिसे हाबू डोगो के नाम से भी जाना जाता है। सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि देश में “सबसे वांछित” आतंकवादी सरगनाओं में से एक हाबू डोगो नाइजीरिया और पड़ोसी नाइजर दोनों में सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी सूची में था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button