इजराइल ने हिज्बुल्ला पर फिर से हमले शुरू किए, लेबनानी नागरिकों से इमारतें खाली करने को कहा…
इजराइल ने हिज्बुल्ला पर फिर से हमले शुरू किए, लेबनानी नागरिकों से इमारतें खाली करने को कहा…
यरुशलम, 23 सितंबर । इजराइल की सेना ने लेबनान में लोगों से उन मकानों और इमारतों को तुरंत खाली करने को कहा जहां हिज्बुल्ला आतंकवादी समूह ने हथियार जमा कर रखे हैं। इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में फिर से हमले शुरू किए हैं जिसके तहत सोमवार को उसने यह चेतावनी दी। दोनों पक्षों के बीच रविवार को भारी गोलीबारी हुई थी। हिज्बुल्ला ने इजराइल के उत्तरी क्षेत्र को निशाना बनाकर 100 से अधिक रॉकेट दागे थे जो पिछले महीनों में हमलों के दौरान दागे गए रॉकेट से कहीं अधिक हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट