उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
सहारनपुर (उप्र) , 03 नवंबर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने बताया कि थाना नागल के अन्तर्गत ग्राम भिकनपुर निवासी राहुल (25), विकास (22) और दुष्यंत (20) मंगलवार देर रात बाइक से किसी रिश्तेदार के यहां से सहारनपुर लौट रहे थे। सहारनपुर-देहरादून राजमार्ग पर हरोडा के पास एक अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गये। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही थाना गागलहेडी के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
समय पर इलाज नहीं होने के कारण बच्ची की मौत, पिता, इमाम हिरासत में