सोभा लिमिटेड को आयकर विभाग ने भेजे 46 करोड़ रुपये के कर मांग नोटिस.

सोभा लिमिटेड को आयकर विभाग ने भेजे 46 करोड़ रुपये के कर मांग नोटिस.

नई दिल्ली, 02 अप्रैल रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड को आयकर विभाग से करीब 46 करोड़ रुपये के कर मांग नोटिस मिले हैं।

नोटिस बेंगलुरु में सेंट्रल सर्कल-1(4) के आयकर उपायुक्त ने जारी किए हैं।

नोटिस वित्त वर्ष 2016-17 और 2022-23 के आकलन से संबंधित हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को सोमवार को दी जानकारी में बताया, ‘‘कंपनी को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 156 के तहत वित्त वर्ष 2016-17 और 2022-23 से संबंधित क्रमश 13.12 करोड़ रुपये और 32.68 करोड़ रुपये के कर मांग नोटिस मिले हैं।”

सोभा लिमिटेड ने कहा कि वह निर्धारित समय सीमा में उक्त आदेशों के खिलाफ आयकर आयुक्त (अपील) के समक्ष अपील दायर करने की तैयारी कर रही है। इससे कंपनी के संचालन और अन्य गतिविधियों पर कोई असर नहीं होगा।

बेंगलुरु स्थित सोभा लिमिटेड देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button