खुशबू तिवारी केटी और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘मेहर से रंगदारी पड़ जाई भारी’ रिलीज..
खुशबू तिवारी केटी और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘मेहर से रंगदारी पड़ जाई भारी’ रिलीज..
मुंबई, । गायिका खुशबू तिवारी केटी और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘मेहर से रंगदारी पड़ जाई भारी’ रिलीज हो गया है।
भोजपुरी गाना ‘मेहर से रंगदारी पड़ जाई भारी’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है। इस गाने को खुशबू तिवारी केटी ने गाया है जबकि गाने में माही श्रीवास्तव ने अभिनय किया है।इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने पति पर धौंस जमा रही है और अपने अपने इशारों पर नचा रही हैं। पत्नी बनी माही श्रीवास्तव और पति ने गोल्डी जायसवाल को हूल देते हुए कहती है कि…’देखी जनि हमरा के आंख कके लाल जी, ना त खइले बिना राउर होई बुरा हाल जी… होई ठीक न जे देब रउआ गारी राजा जी, मेहरी से कईल रंगदारी राजा जी, पड़ जाई रउरा प भारी राजा जी…’
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘मेहर से रंगदारी पड़ जाई भारी’ का लिरिक्स यादव राज ने लिखा हैं। इसका संगीत भी यादव राज ने ही दिया है। गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं जबकि निर्देशन वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन ने किया है। गाने के कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी सोनू, एडिटर मीत जी हैं और डीआई रोहित ने किया है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट