स्लोवाकिया में सरकार विरोधी प्रदर्शन में 15,000 लोगों ने भाग लिया..

स्लोवाकिया में सरकार विरोधी प्रदर्शन में 15,000 लोगों ने भाग लिया..

ब्रातिस्लावा, । स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा में विपक्ष द्वारा आयोजित सरकार विरोधी प्रदर्शन में लगभग 15,000 लोगों ने भाग लिया है।
स्लोवाक के एक पोर्टल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि विपक्ष रॉबर्ट फिको की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर लौट आया है। विरोध प्रदर्शन संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले दो विपक्षी दलों स्लोवेंस्को (प्रगतिशील स्लोवाकिया) और स्लोबोडा ए सॉलिडेरिटा (स्वतंत्रता और एकजुटता) द्वारा आयोजित किया गया था।
विरोध प्रदर्शन का मुख्य विषय फ़िको सरकार द्वारा प्रस्तावित सरकारी टेलीविजन के सुधार और वर्तमान कैबिनेट की विदेश नीति से लोगों की असहमति है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button