ब्राजील में डेंगू से अब तक 391 मौत.

ब्राजील में डेंगू से अब तक 391 मौत.

रियो डी जनेरियो, 12 मार्च। ब्राजील में इस साल अब तक डेंगू से 391 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है जबकि 854 लोगों की मौत के कारणों की जांच जारी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की दैनिक रिपोर्ट के मुतबािक में कहा कि देशभर में डेंगू के कुल 1,583,183 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें 12,652 गंभीर किस्म के मामले हैं।
दक्षिण अमेरिकी देश में डेंगू बुखार की घटना दर वर्तमान में प्रति 100,000 निवासियों पर 757.5 मामले हैं।
ब्राजील में इस साल की शुरुआत से ही डेंगू महामारी का प्रकोप बढ़ा हुआ है और बढ़ते मामलों के कारण नौ प्रांतो में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करना पड़ा है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button